UP Investors Summit में बोले Yogi Aditynath, कहा UP से होगा India का Development | वनइंडिया हिन्दी

2018-02-21 21

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath addressed a gathering at an inaugural event of U.P. Investors’ Summit 2018 on Wednesday. During his address, CM Adityanath said the path to India’s development goes to Uttar Pradesh. He added that U.P. Investors’ Summit is a key step in developing the state and establishing it among prosperous states. The Summit is being attended by at least 5,000 people including industry heads from India and abroad, Union Ministers, Chief Ministers, policy makers and academics.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि इंवेस्टर्स समिट यूपी को समृद्घ बनाने की दिशा में एक प्रयास है... उन्होंने कहा कि पिछले 11 महीने में हमने प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने की दिशा में काम किया है.. योगी ने कहा कि अभी तक इस समिट में एक हजार 45 एमओयू साइन हुए हैं। जिससे चार लाख 28 हजार करोड़ का निवेश आएगा और प्रदेश सरकार ने वर्ष 2018-19 के लिए चार लाख 28 हजार करोड़ का बजट पेश किया है। ये बताता है कि हम सही रास्ते पर हैं...